बीकानेर-खाजूवाला सडक़ मार्ग पर हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल
बीकानेर। बीकानेर-खाजूवाला सडक़ मार्ग पर बीती रात हुए सडक़ हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको तुरंत पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। जहां इन तीनों का इलाज चल रहा है। घायलों में एक की पहचान हो पाई है। जबकि दो अन्य अचेत होने के ेकारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पूगल थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि भवानी सिंह व दो अन्य ट्रेक्टर पर बीती देर रात करणीसर व जालवाली गांव के बीच जा रहे थे। इसी दौरान बस ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर पलट गया। बताया जा रहा है कि बस ट्रेक्टर के ऊपर से निकल गई। जिससे ट्रेक्टर सवार तीनों लोग घायल हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि हाल फिलहाल भवानी सिंह की पहचान हो पाई है। जबकि अन्य दो जने गंभीर घायल होने की वजह से अभी तक अचेत है। इसको लेकर आसपास के गांवों में सूचना दी गई है।