google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

बीकानेर:-चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, 20 टाँके आए

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 13 अप्रेल, बीकानेर में कुछ दिनों बाद आखातीज का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए बाजारों में पतंगों की दुकानें सज गयी है। बीकानेर नगर की स्थापना की ख़ुसी में यहां पर पतंगे उड़ाने का रिवाज है लेकिन ये खुसी पक्षियों और इंसानों के लिए जानलेवा साबित होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है बाजारो में बिकने वाला चाइनीज मांझा और उसको खरीद कर उड़ाने वाले लोग।

ताजा मामला बीकानेर के रामपुरा बाईपास का है। मिली जानकारी के अनुसार जीतू राजपुरोहित नाम का युवक कल शुक्रवार को बाईक पर जा रहा था की अचानक चाइनीज मांझा उसके ऊपर आया और गले को काट दिया। जीतू हड़बड़ाकर बाइक से गिर गया और उसके गले से खून बहने लगा। आसपास के लोगो ने उसको उठाकर अस्पताल पहुचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने इसके 20 टाँके लगाये।

जीतू ने हेलमेट पहना था जिसकी वजह से उसकी जान बच गयी।

आप सभी से निवेदन है चाइनीज मांझा ना खरीदे और ना उसे पतंग उड़ाये ।स्थानीय दुकानदार अपने फायदे के लिए किसी की जान की परवाह नही करते और चोरी से इसको बेचते है। हालांकि इन दुकानदारो पर सरकार कार्यवाही भी करती है फिर भी ये अपनी आदतों से बाज नही आते ।

आप सब लोग सतर्क रहें और ऐसे दुकानदारो की शिकायत भी करे ..

Back to top button