google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

गुरु मंडल व चेतन महादेव के बीच फाइनल आज

प्रथम स्व . मुरलीधर पुरोहित ( मुरली पान वाला , गुरु , राष्ट्रीय वॉलीबॉल व बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पूर्व ज़िला टेण्ट एसोसिएशन बीकानेर अध्यक्ष , ऑल इंडिया टेण्ट वेलफेयर समिति द्वारा शामियाना रत्न अवार्ड प्राप्त ) की स्मृति में शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कल रात को खेले सेमिफ़ाइनल मुक़ाबले आयोजित हुवे! इसमें पहला सेमिफ़ाइनल गुरु मंडल व धर्मनगर के बीच खेला गया जिसमे गुरु मंडल ने 15-0,15-5 से मैच जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल मे kmsc व चेतन महादेव के बीच खेला गया जिसमे चेतन महादेव ने kmsc को 15-6,16-14 से मैच जीतकर फाइनल मे प्रवेश किया
आयोजन समिति के बालमुकुन्द पुरोहित ने बताया की आज दिनांक 23 मार्च को फाइनल मैच का मुक़ाबला और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाम को 6 बजे होगा !
जिसके मुख्य अतिथि निम्न होंगे

  1. डॉ बुलाकी दास जी कल्ला
    ( शिक्षा मंत्री माननीय राजस्थान सरकार )
  2. श्रीमती सुशीला कँवर
    ( महापोर नगर निगम बीकानेर )
  3. श्री दीपचंद जी
    (सीईओ सिटी बीकानेर )
    4 . श्री विजय कुमार आचार्य
    (ज़िला भाजपा अध्यक्ष)
  4. श्री डीपी पच्चीसिया
    ( ज़िला उद्योग बीकानेर )
    फाइनल मुक़ाबला और पुरस्कार वितरण समारोह कपिल कीड़ा आश्रम मैदान बीकानेर में आयोजित किया जाएगा !

Back to top button