breaking newsबीकानेर
पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लाखो रूपये के फर्जीवाड़े में 70 लाख करवाए होल्ड

THE BIKANER NEWS. सिस्टम हैक करके लाखों रूपए का फर्जी लोन करवाने के मामले में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाखों रूपए वापस दिलाए है। इस सम्बंध में 10 अक्टूबर को साइबर सैल में मनिपुरम फाईनेंस बैंक आदर्श कॉलोनी रानी बाजार के मैनेजर विष्णु सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात फ्रोड़स्टर ने सिस्टम हैक करके 72 लाख का लोन लेकर धोखाधड़ी की। सिज पर साईबर टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और चार सस्पेक्टेड अकाउंड को फ्रीज करवाया। पुलिस द्वारा 70 लाख रूपए तुरंत होल्ड करवा दिए गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने 15 अक्टूबर को मामला दर्ज कर टीम का गठन किया। जिस पर टीम ने नकनीकी माध्यमों से कार्रवाई करवाते हुए 70 लाख रूपए फ्रीज करवाए गए। शेष राशि के बारे में कार्रवाई जारी है।