google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

बीकानेर:-तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,दो युवकों की मौके पर मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 2 मई, बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में सडक हादसे दो लोगो की मौत। कार और बाइक की टक्कर में दोनों युवकों की मौत हों गई। गजनेर एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक कोडमदेसर से रणधीसर जा रहे थे इस दौरान तेज रफ़्तार से आ रही कार ने युवकों क़ो अपनी चपेट में ले लिया दोनों युवकों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हों गई।

युवक भंवर लाल पुत्र नेत राम जाति मेघवाल उम्र 22साल रणधीसर निवासी तथा दूसरा युवक जयमलसर निवासी बाबू पुत्र मोहन लाल मेघवाल उम्र 22साल की मौत हों गई। जिनका शव पुलिस ने अपने कब्जे लेकर शव क़ो गजनेर रेफलर हॉस्पिटल के मोर्चेरी रूम में रखवाया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों क़ो सोप दिया।
मौक़े से कार चालक कार क़ो छोड़कर फरार हों गया।

Back to top button