google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

बीकानेर:-दूध में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी,किया दुष्कर्म,घर आता था दूध देने

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 15 मार्च, घर मे दूध लेकर आने वाले ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ है।

पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया की उसके यहां जेठ के घर से दूध आता है ।पिछले साल जेठ का बेटा दूध लेकर घर आया और मुझे दूध में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी जिसे में बेसुध हो गयी और जेठ के बेटे ने दुष्कर्म किया । होश में आने पर दुष्कर्म का पता चला । महिला ने आरोप लगाया है की उसने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसके सहारे उसे ब्लैकमेल कर बार बार दुष्कर्म किया। इतना ही नही उसने धमकी देकर कई बार रुपये भी ऐंठ लिए ।

एसएचओ समरवीर ने बताया की महिला की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल और बयान लिया जाएगा।

Back to top button