google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

भट्टडो के चौक निवासी महिला ने 4 लोगो पर दर्ज करवाया मुकदमा,पढ़े रिपोर्ट

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक महिला ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि कुछ युवक घर पर आये और गाली गलौच की बाद में हमारे घर पर नहींहोने पर घर में घुसकर रुपये व नगदी पार की। मिली जानकारी के अनुसार कमला देवी पत्नी पन्नलाल जाति मारु निवासी भट्डों का चौक अजीत फाउण्डेशन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मोनू मारुपत्नी रामगोपाल मारु पुत्री झंंवरलाल निवासी पारीक चौक, झंवरलाल गहलोत पुत्र नत्थुलाल सत्यनारायण मंदिर के पास गोविन्द गहलोत पुत्र झंवरलाल पाबूबारी व जोगेन्द्र गहलोत पुत्र बुलाकीदास तोलियासरभैरुजी के पास पर मामला दर्ज करवाया है 3 मार्च को रात्रि करीब 10:बजे भगवान सिंह, गोविन्द गहलोत मेरे निवास पर आकर जोर जोर दरवाजा खटखटाने लगे और गाली गलौच करने लगा बाद में जब हमघर में नहीं थे तब अनाधिकृत तरीके से घर में घुसकर घर में रखे साने-चांदी के जेवरात व 130000 रुपये अपने कब्जे में ले लिये और प्रार्थीगण के मकान पर भी कब्जा कर लिये तथा उसके साथ गाली गलौच किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामभरोसी सउनि को दी गई है।

Back to top button