रात को गेमिंग ऐप्प में क्रिकेट टीम टीम बनाकर सो गया,सुबह देखा तो जीते दो करोड़

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।नागौर जिले के परबतसर के गांव भादवा के राजस्व गांव झुंझारपूरा के रिछपाल चोटिया ने हमेशा की तरह गेमिंग ऐप्प में अपनी लकी टीम बनाई और रातो रात में उसकी किस्मत चमक गई।
सुबह जब किसी ने फोन कर इसकी सूचना रिछपाल को दी तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। गरीब परिवार में लक्ष्मी का इस तरह बरसना परिवार के लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशी लेकर आया, हर कोई परिवार को बधाई देने पहुंचा।
गांव के ईश्वरराम आंचरा ने बताया कि रिछपाल के पिता किसान है। दूसरी ओर रिछपाल का हाल ही में नेवी में भी सलेक्शन हुआ है। रिछपाल ग्रेजुवेट है। घर में माता और तीन भाई बहन है।
रिछपाल ने बताया कि आईपीएल में ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम का चुनाव किया था। कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मैच में अंतिम ओवर तक रेंक हल्की होने के चलते मोबाइल बंद कर वो रात को सो गया था।
सुबह जब नींद से जगा और फोन चालू किया तो किसी ने फोन पर बताया की पहली रेंक पर दो करोड़ रुपए से जीत चुके हो। यकायक सूचना के बाद जब उसने रेंक देखी तो आंखे फटी की फटी रह गई। सबसे ऊपर नाम रिछपाल का ही था।
अपने माता पिता को को सबसे पहले इसकी सूचना दी, जिस पर फिर घर में खुशियों की जैसे बहार सी लग गई। पूरा परिवार झुमने लगा। सुबह दस बजे तक तो उसके बैंक खाते में टीडीएस कटकर एक करोड़ चालीस लाख तीन हजार रुपए आ गए।
रिछपाल चोटिया ने आईपीएल में कोलकाता और राजस्थान के मुकाबले के लिए अपनी टीमें बनाई थी। उनके द्वारा बनाई गई पहले नंबर की टीम ने न केवल 842 अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की, बल्कि चंद घंटों के भीतर ही उन्हें करोड़पति भी बना दिया।
वह दो करोड़ रुपए जीत गए। उनके खाते में टैक्स कटौती के बाद एक करोड़ 40 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए गए। रिछपाल ने अपनी जीत का श्रेय जुंझार जी महाराज के साथ अपने माता-पिता को दिया।
(नोट- ऑनलाइन गेमिंग ऐप या अन्य फैंटेसी लीग में खेलने में वित्तीय जोखिम शामिल हैं। आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें। THE BIKANER NEWS इस तरह के खेलों को प्रोत्साहित नहीं करता है। हमारा मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना है।)
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26