आईआरटीसी विशेष पैकेज के तहत करवाएगा महाकुंभ की यात्रा

ओमजी बिस्सा
THE BIKANER NEWS.जैसलमेर। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को आईआरटीसी विशेष पैकेज के तहत महाकुंभ की यात्रा करवाएगा। 14 फरवरी से 20 फरवरी तक एक सप्ताह की इस धार्मिक यात्रा के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए दो श्रेणियों का निर्धारण किया है जिसमे एक स्टेंडर्ड व दूसरी को इकोनॉमिक नाम दिया गया हैं, स्टेंडर्ड श्रेणी का प्रति यात्री किराया 32 हजार 885 रुपये है जिसमे यात्री को ऐसी कन्फर्म बर्थ सीट के साथ ही आवास सुविधा भी एसी मिलेगी और अन्य आवागमन के लिए बस सुविधा उपलब्ध होगी।दूसरी श्रेणी को जिसे इकोनॉमिक नाम दिया गया है इसमें ए सी की सुविधा व बस सुविधा नही मिलेगी इसका किराया प्रति यात्री 22 हजार 825 रुपये रखा गया है।यह विशेष रेलगाड़ी जैसलमेर से रवाना होकर मथुरा,काशी विश्वनाथ,प्रयागराज रामजन्म भूमि मंदिर,हनुमानगढ़ी व गंगा आरती के दर्शन करवाते हुए 20 फरवरी को पुनः जैसलमेर आएगी इस यात्रा को लेकर जिले भर के सनातनी व धर्म में आस्था रखने वालों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है ।