बड़ी खबर:-डागा सदन में गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफ़रातफ़री, युवा कोंग्रेस नेता जोशी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 जून:- आचार्य घाटी के नीचे डागा सदन में आज सुबह आग लगने से मची अफ़रातफ़री। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह अचानक आचार्य घाटी के नीचे डागा सदन में गैस की टंकी में आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया घर के बच्चे बुजर्ग पड़ोसी सब घबरा गए अफरा तफरी का माहोल हो गया लोग घरों से बाहर आ गए । उसी समय वहां से शहर जिला कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी (दरबार) जो की अपने मामा जी का दाह संस्कार करके अपने ननिहाल की गली(हादसे वाली गली) में पहुंचे तो उन्होंने वहा लोगो से पूछा क्या हुआ तब पता लगा की आग लगी है फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची स्थानई कुछ बंदे आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी जोशी अंदर गए और देखा टंकी ने चारों तरफ से आग पकडली है और वही एक भरी टंकी और पड़ी थी जोशी ने वहा युवाओं को साथ लेकर बड़ी सूझ बूझ से रसोई के अंदर जाकर जलती टंकी का वॉल बंद किया तपड़ को गीला कर टंकी को उठाकर बाहर लेके आए जिस से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया वहा उपस्थित लोगों ने पूनरासर बाबा का जयकारा लगाते हुवे आनंद जोशी का धन्यवाद किया.
आपको बता दे कि कुछ साल पहले बीकानेर सोनगरी कुआ पर हुवे फेक्ट्री धमाके में भी आनंद जोशी ने ऐसे ही अपनी जान हथेली पर रख कर 30 गैस सिलेंडर और जिंदा लोगो को निकाला था
जुड़े हमारे ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/JSdi8N1O64B33fiGINy0XL