Movie prime

बीकानेर पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार करोड़ो रूपये कीमत का नशीला पर्दाथ किया जब्त

 
बीकानेर पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार करोड़ो रूपये कीमत का नशीला पर्दाथ किया जब्त
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे ओर कार्यवाही जारी है। दो अलग अलग मामलों में करोड़ो रूपये कीमत का नशीला पर्दाथ जब्त किया है।  पहले मामले  में खाजूवाला थाना पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण की सूचना पर गश्त के दौरान 980 ग्राम हीरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। इस हीरोइन की अनुमानित कीमत 6 करोड रुपए बताई जारही है। थाना अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 बीडी निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र जोध सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान छतरगढ़ थाना अधिकारी भजन लाल को सौंपी हैं। खाजूवाला पुलिस टीम में श्रवण कुमार सहायक उप निरीक्षक बेगाराम विक्रम पाल तथा राहुल इत्यादि मौजूद रहे। दूसरे मामले में नशे पर बड़ा प्रहार करते हुए बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आईजी स्पेशल टीम द्वारा लाखों रूपये की कीमत के नशे की खेप पकड़ी गई है। छतरगढ़ पुलिस के सहयोग से आईजी स्पेशल टीम ने आज करीब 5 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। इसके साथ ही मौके दो लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने मौके से अफीम के साथ अशोक बिश्रोई व राजुराम को गिरफ्तार किया है व अफीम सप्लाई के लिए काम में ली कार भी जब्त की है