google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

-स्व. सुमन कंवर राजपुरोहित की 12वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर;- स्व. सुमन कंवर राजपुरोहित की 12वीं पुण्यतिथि पर मारवाड़ जन सेवा समिति व रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स व सुमन कंवर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रोटरी रॉयल्स सचिव सुनील चमड़िया ने बताया कि ब्रजमोहन सिंह पड़िहार की अध्यक्षता में लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत संवित विमर्शानंदगिरी महाराज व विधायक अंशुमान जी भाटी, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ गुंजन सोनी व डॉ एलके कपिल ने विचार व्यक्त किए। रमेश व्यास ने बताया कि शिविर में *राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड* की *राज्यपाल पुरस्कृत* छात्राये *डिम्पल सोनी, उर्वशी शर्मा, कंगना भार्गव, इकरा, कोमल कुमावत, कोमल सुथार, हरसिद्धि सोनी* का भी विशेष सहयोग रहा तथा विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 2500 रक्तवीरों ने ब्लड देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमे से 1560 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

Back to top button