google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorizedबीकानेर

बीकानेर पुलिस महा निदेशक ने किए प्रसिद्ध श्री नागणेची माता जी मंदिर में दर्शन, मंदिर परिवार ने किया सम्मान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-शहर में इन दिनों नवरात्र के अवसर पर बीकानेर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन प्रसिद्ध श्री नागणेची माता जी मंदिर में भक्तों की लगातार नौ दिनों तक भीड़ लगी रहती हैं।
दूर दूर से माता के भक्त और यात्रीगण सुबह शाम माता के अलग अलग स्वरूप के दर्शन करने आते हैं।
इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस महा निदेशक( IG) ओमप्रकाश ने अष्टमी के अवसर पर देर शाम श्री नागणेचीजी माता मंदिर के दिव्य दर्शन किए। इस दौरान मंदिर पुजारी राजेश सेवग और गणमान्य लोग दौलत सिंह राठौड़,के.के सिंह,एडवोकेट हनुमान शर्मा,राजेश मुंजाल, एस.एस शर्मा,रामकिशन दुबे आदि ने माला साफ पहनाकर आईजी ओमप्रकाश का सम्मान किया और पुजारी परिवार ने श्री नागणेची जी माता की फोटो IG ओमप्रकाश को भेंट करते हुए माता के मंदिर के पोराणाविक इतिहास के बारे में बताया।
इस दौरान आईजी साहब ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अस्थाई दुकानों के बारे में भी जानकारी ली।

Back to top button