बीकानेर:-भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायलो को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर लाया गया
Jul 24, 2024, 00:14 IST

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिली है जिसने एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे के आसपास सेरूणा और जनझेऊ गाँव के बीच एक शिफ्ट गाड़ी खड़े ट्रोले में पीछे से जा टकराई जिसमे तीन युवक सवार थे।इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक बीकानेर की तरफ से रतनगढ़ जा रहे थे और वही के रहने वाले थे। राजू सिंह और धनराज दोनो घायल हो गए और बाबू सिंह की मौत हो गयी। हादसे के सूचना मिलने पर एम्बुलेंस पहुची और घायलो को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। सूचना मिलने पर असहाय सेवा सिमिति के राजकुमार ,अब्दुल साहिल और जुनैद पहुचे और घायलो को अस्प्ताल पहुचाया।