breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर:-मन्दिर से करीब डेढ़ क्विटल चांदी के मुकुट छत्र पर चोरों ने किये हाथ साफ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में दिनों दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है।चोरों को किसी का खोफ नही रहा।घटना कतरियसर गाँव की है।जहां जसनाथ सम्प्रदाय पीठ का मंदिर है।चोर उसका दरवाज़ा तोड़ कर अंदर घुसे और मन्दिर से चांदी के छत्र मुकुट और अन्य सामान ले उड़े।जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ क्विंटल चादी बताई जा रही है।मन्दिर में लगी सीसीटीवी की मशीन भी उठाकर ले गये है।पुलिस को सूचना कर दी गयी है।