breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर:-महिला ने तीन कांस्टेबलों पर लगाया यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप, एसपी गौतम ने कहा मामले की निष्पक्ष जांच होगी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 29 मार्च,।कल गुरुवार को जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक 52 वर्षीय महिला ने थाने के तीन कांस्टेबलों पर यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप लगाया है। मामला पिछले चार साल से चल रहा था अब जाकर महिला ने तीनों के खिलाफ करवाई एफआईआर दर्ज। मामला दर्ज होते ही एसपी तेजस्वनी गौतम देर रात को ही मौके के लिए रवाना हुई। गौतम महिला अपराधों को हमेशा गंभीर रही है। एसपी ने कहां इस मामले में निष्पक्ष जांच भी होगी तथ्यों की निष्पक्ष जाँच हमारी प्राथमिकता है। तीनों के खिलाफ एफआई तुरंत दर्ज कर ली गई और पूछताछ के लिए मौके पर गई। एसपी के निर्देशन के बाद सीईओ अरविंद विश्नोई करंगे जांच।