breaking newsबीकानेर
बीकानेर में कुछ देर के मतगणना में आई रुकावट

THE BIKANER NEWS:- 4जून लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो गई है। लोकसभा क्षेत्र बीकानेर की आठ विधानसभाओं की अलग-अलग काउंटिंग हो रही है
मतगणना कुछ देर रुकने की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार
बीकानेर पश्चिम में EVM खराब होने की वजह से रुकावट
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र
में हो रही मतगणना में भी रुकावट
आई है।
यहां एक ईवीएम मशीन खुलने में
दिक्कत आने से काउंटिंग रूक गई
है।
बीकानेर लोकसभा की काउंटिंग
रोकी गई
यहां तीन ईवीएम मशीनों में खराबी
के चलते गणना रोकी गई है।
बाकी मशीनों में गिनती जारी है