बीकानेर में जमी बर्फ,तापमान जीरो डिग्री के आसपास:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में सर्दी का सितम जारी है,अब गांवों में जमी बर्फ की परते, बीकानेर के चूरू से सटे गांवों में तापमान इतना कम हो चुका है कि खेत में डाला गया पानी सुबह बर्फ के रूप में दिखता है। इतना ही नहीं बाइक और कार पर जमा होने वाली ओस भी अब बर्फ बन रही है। वही श्रीडूंगरगढ़ के गांव
मोमासर और देराजसर के पास स्थित
गांव गोपालसर से बर्फ जमने का वीडियो वसामने आ रहा है गोपालसर गांव में किसानों ने रात में खेत में पानी दिया था, सुबह उठते ही देखा तो ये पानी बर्फ हो गया। माना जा रहा है कि यहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। खेत में दूर तक सफेद चादर नजर आ रही है। पौधों की पत्तियों पर भी सफेद चादर दिख रही है। सुबह बर्फ जमी रही जो धूप खिलने के बाद ही सफेदी उतरनी शुरू हुई।
देखे वीडियो👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DDtflvQshVu/?igsh=bTJibXVsZm9nMWc=