ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने आज पूरे देश मे रेल बचाओ – देश बचाओ अभियान के तहत किया प्रदर्शन

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।9 अगस्त 1942 को ”अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी इस महत्वपूर्ण दिवस पर ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने आज पूरे देश मे रेल बचाओ – देश बचाओ अभियान के तहत प्रदर्शन करके अपनी मांग रखी और भारत सरकार रेलों के निजीकरण की जिद छोड़ो।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन NWREU के तत्वावधान में पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन पर प्रदर्शन हुआ
इसी क्रम मे बीकानेर मंडल मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा ,हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर ,लालगढ की समस्त शाखाओं पर रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
लालगढ शाखा ,वर्क शॉप शाखा ,बीकानेर शाखा ने
लालगढ स्टेशन पर अवध आसाम ट्रैन नंबर 15910 पर रेल कर्मचारियों ने रेल बचाओ देश बचाओ के नारों के साथ निजीकरण भारत छोड़ो, नई पैंशन स्कीम देश छोड़ो प्रदर्शन किया
कॉम विजय श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष ने कर्मचारियों को बताओ निजीकरण कर सरकार रेल कर्मचारियों के साथ धोखा कर रहा है तथा कहती है कि बिना फेडरेशन के बात किए रेल का निजीकरण नही किया वही दूसरी ओर रेल का संचालन निजी हाथ मे दे रही है इसे साफ जाहिर होता है सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है युवा को सपना होता है उच्च शिक्षा के बाद एक अच्छा सरकारी विभाग में अपनी सेवा देकर देश की सेवा करूँ ये सपना एक सपना ही रहेगा जब वो उच्च शिक्षा के बाद निजीकरण के साथ अपना कार्य करना पड़ेगा उसे अपने शिक्षा के अनुकूल परिश्रम नही मिलेगा, निजि संचालन से रेल उपभोक्ताओं पर भी प्रभाव पडेगा जब निजी संचालन बिना किसी दबाव के मन माना किराया वसूला जाएगा। स्थति बड़ी घम्भीर है हमे सभी को आने वाले समय के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
कॉम दिनेश सिंह वर्कशॉप सचिव ने संगर्ष बड़ा कठिन है सरकार अपने अड़ियल फैसले से बाज़ नही आई तो कर्मचारियों को अपने परिवार को लेकर संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा सरकार रेल फेडरेशन को अनदेखा कर आने वाली हर घड़ी के लिए तैयार रहने को कहा।
कॉम गणेश वसिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने उध्बोधन मे कहाँ सरकार की नीतियों से साफ प्रतीत होता है ये कर्मचारियों की विरोधी सरकार है कर्मचारियों की विशेष युवा साथियों की जटिल समस्या नई पैंशन स्कीम को तुंरत बंद कर पुरानी पैंशन स्कीम चालू करें और रेल के निजी हाथों संचालन को तुरंत रोके ये रेल के साथ आम रेल उपभोक्ताओं की सरँक्षा, एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने बन्द करें रेल देश की आम जनता का सबसे सुलभ साधन है इसकी निजी हाथ मे देना बंद करें अगर सरकार अपनी हटधर्मिता से बाज़ नही आई तो रेल का चक्का जाम के लिए हम सभी तैयार रहे।
हम सभी हमारे संगठन ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन की आवाज़ पर आगे की कार्यवाही के लिए सभी एकजुट होकर इसका विरोध करेगें।
कॉम मुस्ताक अली कार्यशाला अध्यक्ष ने युवा को सरकार की चल रही मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में बताया
इस प्रदर्शन में कॉम दीनदयाल सोलंकी, कॉम पवन कुमार, कैलाश सोलंकी, कृष्ण रामावत,राजेंद्र खत्री, देवेंद्र सिंह,निरंजन आर्य,जाकिर खान, रंजीत राय, हरीदत्त मिश्रा, जितेंद्र सिंह,ताराचंद चौहान , शरद चौहान, मोहमद अमीर,इंद्र मंडल आदि के अन्य साथियो ने भाग लिया।