बीकानेर में रात में चोरियों की बढ़ोतरी लेकिन नहीं बढ़ रही पुलिस गश्त,आज फिर सामने आए दो मामले

THE BIKANER NEWS. बीकानेर के शहर के दो घरों में चोरी हो गई। इन घरों से लाखों रुपए का सामान पार हो गया। दो रात तक चोर घरों में हाथ साफ करते रहे लेकिन गंगाशहर पुलिस की गश्त पकड़ नहीं पाई। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
गंगाशहर पुलिस के अनुसार चौधरी कॉलोनी में रहने वाली संतोष देवी भार्गव के घर में चोरी हुई है। संतोष और उसकी बेटी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान जोधपुर के पीरु ने घर में घुसकर तीन मंगलसूत्र, छह जोड़ी पायजेब, चांदी का कंदौला, दो सोने की अंगूठी, झुमरी, चांदी का लोटा, चांदी की थाली, 7 लोंग, दो सोने की बाली, तीन रखड़ी चोरी हो गई।
जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार कॉलोनी में स्थित राजपुताना आर्ट गैलेरी में चोरी हुई है। दुकान से चांदी के आठ सिक्के एक एलईडी टीवी और दस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। गैलेरी संचालक खुश शेखावत ने इस संबंध में पुलिस को एफआईआर दी है। जिस पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पिछले लंबे समय से बीकानेर में रात में चोरियां बढ़ रही है लेकिन गश्त नहीं बढ़ी है।