
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:/पूनरासर बाबे के मेले मैं “बाबो भली करे “सेवा संस्था डागा मोहल्ला द्वारा आज सेवा का जत्था रवाना हुआ कच्चे रास्ते मे कन्हैया लाल जी की प्याऊ पर 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पैदल यात्रियों के लिए रोटी, सब्जी, दाल, चावल, कढ़ी,नमकीन पुलाव,छोटा पापड़,बाबे के चूरमें का प्रसाद व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी संस्था के पदाधिकारी अशोक, चंचल, गंगाधर , नौरंग (यश), राजू जी,दामोदर, लक्ष्मण , महेश, एल एन व्यास आदि मौजूद रहे
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇