google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
फ़िल्मीबीकानेर

बीकानेर राजस्थान के काव्य गौड़ ने मायानगरी मुम्बई में अभिनय के क्षेत्र में मनाया अपना लोहा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-हाल फिलहाल सोनी टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल वंशज में इंस्पेक्टर विजय सेतु का अहम किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता काव्य गौड़ मूलतः रेत के धोरो के बीच बसने वाले क्षेत्र बीकानेर राजस्थान के निवासी है जिन्होंने माया नगरी मुंबई में अपनी मेहनत व अदाकारी से अपना लोहा मनवाया हैं काव्य इससे पहले कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम कर चुके है जिनमे स्वरांगिनी (colors) ,नामकरण (स्टार प्लस),लव का है इंतज़ार (स्टार प्लस) ,अजूनी (स्टार भारत) आने वाली फिल्में सिंघम अगेन और मेट्रो 2 में भी यह अभिनय करते नजर आएंगे बीकानेर की माटी से माया नगरी मुम्बई की झोली में यूं तो संगीत व अभिनय के क्षेत्र में कई प्रतिभाएं दी है उन्ही मेहनती प्रतिभा में एक और नाम काव्य का जुड़ चुका है जो अपने शहर का नाम पूरे देश मे रोशन कर रहे है !

Join news group👇👇

https://chat.whatsapp.com/Hph4lXwXadi9R39V8P2pnR

Back to top button