
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 जून:- निर्जला एकादशी के अवसर पर मंगलवार को आचार्यों के चौक में बीकानेर राष्ट्रीय युवा परिषद की ओर से शरबत और ठंडे पानी की सेवा की गई। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध आचार्य ने बताया कि शास्त्रों में निर्जला एकादशी के दिन दान पुण्य को विशेष महत्त्व दिया गया है। इसके मद्देनजर यह व्यवस्था की गई। सेवा कार्य में चन्द्र शेखर आचार्य, अनिल पुरोहित, योगेंद्र आचार्य, के लाल आचार्य, प्रहलाद आचार्य, राज आचार्य, शैलेश आचार्य और जयंत अग्रवाल आदि शामिल रहे।