google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

संत दूधाधारी महाराज की जन्मजयंती मनाई गई

THE BIKANER NEWS बीकानेर | शनिवार को किराडू गली में कोलायत स्थित बारह ज्योतिलिंग मन्दिर के ब्रह्मलीन संत श्री दूधाधारी महाराज की जन्मजयंती मनाई गई। बारह ज्योतिलिंग मन्दिर की कमेटी के सदस्य बाजा महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन संत श्री दूधाधारी महाराज सदैव सेवाकार्यो में अग्रसर रहे एवम साधु संतों की सेवा व जीव-जंतुओं के लिए सदैव तत्तपर रहे..

बाजा महाराज ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में किराडू गली स्थित संत दूधाधारी महाराज के निवास पर उनके चरण पादुका का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। एवम समस्त सदस्यों के द्वारा भोज का कार्यक्रम भी रखा गया।

इस कार्यक्रम में महेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, दुर्गादत्त, राजेन्द्र प्रसाद, भरत किराडू, नन्दकिशोर इत्यादि लोग शामिल रहे।

Back to top button