
THE BIKANER NEWS
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री से पहले दिवाली के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, आबू और श्रीगंगानगर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों की खुशखबरी मिल सकती है. हालांकि पहले माना जा रहा था कि ये नियुक्तियां दिवाली से पहले होगी लेकिन अब दिवाली के बाद नियुक्तियां होना तय माना जा रहा है. इस समय राजस्थान के 14 यूआईटी के साथ साथ अजमेर विकास प्राधिकरण और जोधपुर विकास प्राधिकरण में नियुक्तियों का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इंतजार है.
सितंबर महीने में राजस्थान में सियासी संकट के बाद सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों में तेजी लाई है. पिछले एक महीने में राजस्थान में करीब 100 से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियां हुई है. बीस सूत्री कार्यक्रम समेत कई कमेटियों का गठन भी किया गया है. ऐसे में अब जोधपुर और अजमेर के विकास प्राधिकरण के साथ साथ उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर समेत 13 जिलों में राजनीतिक नियुक्तियों के काउंटडाउन भी शुरु हो गया है.
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के साथ साथ कांग्रेस संगठन के स्तर पर तैयारियां चल रही है. कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि सूबे में चल रही गुटबाजी के बीच भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम करेंगे.