बीकानेर सहित इन जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 29 JUN:- प्रदेश में तेज गर्मी के बाद बीकानेर में अब बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह जारी यलो अलर्ट में बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे नहीं जाने की चेतावनी भी दी है।
उधर, सुबह से ही बीकानेर के आसमान में
बादल डेरा डाले हुए हैं लेकिन अब तक शहरी क्षेत्र में बरसे नहीं है।
मौसम विभाग की ओर से सुबह साढ़े दस बजे जारी अलर्ट में जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू के साथ बीकानेर में भी बारिश होने की उम्मीद जताई है। चूरू और बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को भी बारिश हुई थी। इससे आगे बीकानेर की तरफ बारिश का अभाव अब तक बना हुआ है। मौसम विभाग ने बीकानेर में बीस से तीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
से हवाएं चलने की आशंका जताते हुए हल्की मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद की है।