दहेज के लिए विवाहिता को करंट से मारने का आरोप,जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी ने दर्ज कराया मामला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 अप्रेल, दहेज के लिए विवाहिता को मारने का मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है।
नयाशहर थाने में दर्ज रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी अशोक पुत्र गंगाराम सोनी की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है की उसकी बहन मनीषा की शादी 26 अप्रेल 2021 को सोनू पुत्र दीपक सोनी निवासी बंगलानगर से हुई थी । शादी के कुछ समय बाद ही सोनू व सोनू के परिवार वाले दहेज के लिए उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। 17अप्रैल दोपहर को ससुराल पक्ष के लोगो व सोनू ने उसकी बहन को बिजली का करन्ट देकर मार दिया पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर पति सोनू, ससुर दीपक, प्रकाश निवासी बंगलानगर, देवर विष्णु, काकी ससुर रामचन्द्र सोनी निवासी बंगलानगर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।