बीकानेर से जोधपुर जा रही कार में चैकिंग के दौरान मिली साठ लाख की चांदी

THE BIKANER NEWS. नागौर। विधानसभा चुनावों को लेकर नागौर जिले में पुलिस टीम की ओर से लगातार नाकाबंदी की जा रही है। ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए खींवसर के लालावास फांटे पर एक का की तलाशी में बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की है सीआई सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर चेकिंग की गई तो कार के अंदर बड़ी मात्रा में चांदी के बने आइटम मिले, पूछताछ करने पर कार सवार जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि कार में करीब 82.170 किलोग्राम चांदी थी, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इनके बारे में जब कार ड्राइवर मौती चौक जोधपुर निवासी सोनू और सौरभ से पूछा तो जवाब नहीं दे पाए। इस दोनों को थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में इंचार्ज कॉन्स्टेबल सुभाष का सहयोग रहा।