
THE BIKANER NEWS:-*भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल महा जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के तहत पुराना शहर मण्डल में लाभार्थी सम्मेलन सुथारों की पंचायतान भवन विश्वकर्मा गेट में आयोजित हुआ जिसमें मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल पूर्ण होने पर आगमी होने वाले कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला और नारायण जी चोपडा पूर्व महापौर,मण्डल प्रभारी ने भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया पूर्व पार्षद शिव कुमार पांडेय ने बताया कि मोदी जी के 9 साल के योजनाओं को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाने कहां ,नरेश नायक जिला सयोंजक जिलामहामंत्री ने योजनाओं का के बारे में जानकारी दी और दिनांक 19-06-2023 को श्री डूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने का आग्रह किया जिसमे मुख्य वक्ता माननीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल रहेंगे और मण्डल में लाभार्थी सम्मेलन देवकिशन मारू महामंत्री अनिल हर्ष तरुण स्वामी दाऊ जोशी देवेंद्र आचार्य ओम सुथार नितिन हर्ष राहुल प्रदीप ताक पंकज व्यास प्रभु दयाल सुथार चुन्नीलाल जी गोविंद जी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे
