बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी जोशी ने की मीटिंग आयोजित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-आज दिनांक 11/8/2024 को बीकानेर के विश्नोई धर्मशाला में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर पूर्व विधानसभा में बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी आनंद कुमार जोशी महासचिव कांग्रेस ने बी- ब्लॉक की एक मीटिंग ली जिसमे बी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा और ब्लाक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे प्रभारी आनंद कुमार जोशी ने प्रदेश कांग्रेस का सीधा संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जोशी ने कहा कि पार्टी को सक्रिय कारकर्ताओ की जरूरत हे जो सड़क के संघर्ष में साथ रहेगा वो ही पार्टी में किसी पद पर रहेगा कांग्रेस में ब्लाक का बहुत बड़ा काम होता हे ब्लाक का मजबूती से काम करना बहुत जरूरी हे प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी जनता की आवाज को मजबूती से उठाने के लिए वचनबघ हे इसलिए सभी कार्य कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर जनता की समस्त समस्याओं को उठाए जोशी ने कहा आगामी दिनों में प्रभारी और ब्लॉक कमेटी वार्डो में जाकर केंंप के माध्यम से जनता से रूबरू होंगे जनता के बीच जाकर जन समस्याओं के निवारण हेतु पर राज्य सरकार खिलाफ मोर्चे और प्रदर्शन करेगी .जो कार्यकर्ता प्रदर्शन मोर्चो और पार्टी के कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं होते हे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
आयोजित मीटिंग में शांति लाल मोदी,सबीर अहमद,एजाज पठान सरदार अमरीक,यूनुस अली,अब्दुल वाहिद,जयदीप सिंह जावा,सुनील गेधर सहित नेतागण उपस्थित रहे