google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

बी. सेठिया गली में जल मंदिर की स्थापना

THE BIKANER NEWS बीकानेर। बी. सेठिया गली स्थित बी. सेठिया बिल्डिंग में आज जल मंदिर की शुरूआत नगर निगम के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार एवं श्रीमती पुष्पा देवी सेठिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कमल सेठिया ने बताया कि आस पास के क्षेत्रों में निःशुल्क ठण्डे पानी की व्यवस्था न होने की वजह से सेवा भावनाओं को लेकर बी. सेठिया परिवार ने निःशुल्क ठण्डे पानी की व्यवस्था करने का विचार करते हुए यहां प्याऊ बनाने का निर्णय लिया।इसी क्रम में अपने निवास स्थान के परिसर में एक प्याऊ बनाकर आज विधिवत रूप से जन हितार्थ नगर निगम के उप महापौर राजेन्द्र पंवार व परिवार की वयोवृद्ध श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा प्रारम्भ की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, कमल बोथरा, संजय बोथरा, श्याम चायल, पार्षद श्रीमती चायल, मोहनलाल सोलंकी, डॉ. पवन दाधिच,रामकिशन उपाध्याय, राजकुमार कच्छावा,गिरीराज व्यास, चेतन प्रकाश वर्मा,रमेश छींपा, माणकचन्द भूरा,नरेन्द्र कोचर, जगदीश टाक आदि गणमान्य जन की साक्षी रही।सभी आगन्तुकों का गौतम सेठिया, नीरज सेठिया, ममता बोथरा एवं प्रेमलता सेठिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जल मंदिर बारह महीने जन सेवा के लिए चालू रहेगा। सभी गणमान्य जन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button