google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

बुलडोजर घुमा आशियाने पर बच्चों सहित एक माह से धरने पर

THE BIKANER . गीता आश्रम कच्ची बस्ती में न्यायालय के आदेश से प्रशासन ने घर से बेघर कर दिया।आज 28 दिन व्यतीत हो गए। जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके किंतु कानों में जू तक नहीं रेंग पा रही है।

धरने पर बैठे भवरू राम भील पुत्र मगाराम का कहना उनके साथ ना इंसाफी हुई है।विगत 50 वर्षों से निवास है उस समय के फोटो सलग्न है जबकि न्यायालय को गुमराह किया है पास में किरायेदार ने पूर्व आयुक्त रतन विशनोई से राशिद बनाकर और न्यायालय में फर्जी पट्टा के दस्तावेज देकर इन्हें घर से बेघर कर दिया। बहरहाल इन्होंने न्यायालय की शरण ले रखी और न्याय की उम्मीद में बैठे है।

सर्दी ने आहट दे दी है और दीपावली भी धरने पर मनाई गईऔर बीबी बच्चो के साथ कलेक्टर परिसर के बाहर धरना यथावत जारी है। न्याय की उम्मीद पर है न्यायालय से नोटिस जारी हुआ 90 दिन का समय दिया किंतु नगर परिषद ने सिर्फ 10 दिन पूर्व दिया और अपील का समय नहीं मिला। और अपील खारिज हो गई अब देखना है प्रशासन कुंभकर्णीय नींद से कब जागेगा।

कैलाश बिस्सा

Back to top button