
THE BIKANER NEWS:-बूलेट मोटरसाइकिल के सायलेंसर में छेड़छाड़ करने अपराधिक प्रवुति के लोगो के वाहन प्रयोग में लेने व वाहनों को नियम विरुद्ध छेड़छाड़ कर मोडिफाई करने वालो के विरुद्ध नोखा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुवार को भी पुलिस ने बुलट गाड़ी में पटाखे जैसी आवाज़ निकालकर आवारागर्दी करने पर बुलट जब्त कर ली गयी और उस व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया की नोखा पुलिस टॉम द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में पटाखो जैसी निकाल कर ध्वनि प्रदूषण व आवारागर्दी की शिकायत मिली थी उसके बाद उनको चिन्हित कर पकड़ा गया।नोखा के भूरा चौक निवासी पूनम जाट को गिरफ्तार किया गया उसके अन्य साथियों की भी तलास की जा रही है। उसके साथ व मेकेनिक के साथ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।