बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संकल्प के साथ बीकानेर से संसद तक पदयात्रा पर निकला युवक

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- .युवाओं को नारी सम्मान एवं सुरक्षा के जागरूक करने व आए दिन होने वाली छेड़छाड़, यौन उत्पीडन, दहेज।प्रताडना, दुष्कर्म आदि घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और अनुकंपा नौकरी की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर बीकानेर से दिल्ली के संसद भवन तक एक युवक पदयात्रा पर निकला है।
बीकानेर से दिल्ली तिरंगा पैदल यात्रा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस यात्रा में उनके प्रेरणा स्रोत भावना मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर वह उनकी अध्यक्ष श्रीमती पाना देवी जी और उनके पुत्र रवि शेखर जी है। माननीय अर्जुन राम जी मेघवाल साहब केंद्रीय विधि कानून मंत्री जी से मिलकर उनका आशीर्वाद और हमारे देश में बेटियों वह बहनों के साथ हो रहे दिन प्रतिदिन अत्याचार से अवगत करा कर उनके प्रति ठोस कानून व्यवस्था विधिपूर्वक उन समस्याओं का जल्दी से जल्दी समस्याओं का समाधान हो और आपसे मिलकर ऐसी ही समस्याओं से अवगत करा कर उनके प्रति विधिपूर्वक न्याय हो बस इसी कामना के साथ
बीकानेर निवासी हरिकिशन मेघवाल इस यात्रा पे निकला है। उन्होंने महिलाओं के सम्मान
को भारतीय संस्कृति बताया एवं युवाओं को यह समझने का आह्वान किया।
हरिकिशन ने कहा कि उसकी सरकार से मुख्य मांग यही रहेगी की अनुकंपा पर जो नौकरी मिलती है वो या तो उनकी पत्नी को या बेटे को ही मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कई ऐसे मामले है जिसमे अनुकंपा नौकरी किसी अन्य रिस्तेदार को मिली है। जिसकी वजह से बच्चो का भविष्य खराब हो जाता है। हरिकिशन के साथ उसका सहयोगी मनीष है जो बाइक पर जरूरत का सामान लेकर चल रहा है।