
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 7 अप्रेल, गणगौर के गीत गा रही महिलाओं के साथ मारपीट करने का मुकदमा नोखा थाने में शनिवार की देर रात्रि को दर्ज हुआ है। नोखा के वार्ड नम्बर 40 निवासी सुआ देवी बिश्नोई ने नोखा थाने में रिपोर्ट देखकर मुकदमा दर्ज करवाया कि शनिवार रात हमारें मोहल्ला में गणगौर के पर्व को लेकर मोहल्ला वासियों की तरफ से मनोज कुमार मुंधडा के घर पर गणगौर के लिए लगभग रात्रि 10 बजे मोहल्ले के रामअवतार सोनी, निखिल सोनी, मंजू सोनी, शीला सोनी, नवरतन सोन।तथा पांच-छः अन्य व्यक्ति हाथो में लाठी-डण्डा लेकर मनोज कुमार के घर के पास।बजरंग कोठारी के घर के सामनें उसके व अन्य औरतो के साथ मारपीट की, जिस उसके चोट लगी व झगडा के दोरान नाक का तिनका गले का डोरा आदि चुरा लियें इसी दौरान वहाँ पर उपस्थित शान्ति देवी मुंधडा के साथ भी मारपीट की व गले का डोरा शीला सोनी चुराकर ले गई। इसी क्रम में उक्त मारपीट के लिए उक्त व्यक्ति अपने अन्य कई लोगो को साथ लेकर आयें थे, जिन्होने हमारे साथ मारपीट की व गले व कान, नाक सोने का डोरें छीनकर ले गयें। सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी आदित्य काकडे भी देर रात्रि मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी लेने में जुटे रहे।