
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:;पुष्करणा चैलेंज कप के आज पांचवें दिन दो मैच खेले गए पहला मैच बीजीसी लिटिल चैंप और वीर दल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर दल ने 135 रन बनाए यह लक्ष्य बिजी सी लिटिल चैंप ने 6 विकेट गवाकर 140/6 पर बना लिए और विजेता रही दूसरा मैच पुष्करणा यंग स्टार और बीजीसी सीनयर के बीच खेला गया जिसमें बीजीसी सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86/10विकेट गावकर बनाई बनाई इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुष्करणा यंग स्टार ने 87/ 4 विकेट गंवाकर बना लिए और विजेता रही आज का मैन ऑफ द मैच श्रीकांत बिस्सा और केशव व्यास रहे आज के मैचों का उद्घाटन डॉक्टर राहुल हर्ष हेमंत सर मदन गोपाल पुरोहित रमेश जी व्यास नारायण जी व्यास अशोक जी पुरोहित पंडित विमल ओझा और संस्था के संरक्षण महेंद्र जी व्यास के द्वारा हुआ संस्था के राकेश देराश्री और बलदेव देराश्री ने सबका आभार प्रकट किया
बीकानेर और देश दुनिया की ख़बरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇