नापासर से खबर-जैन मंदिर में तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास

THE BIKANER NEWS. नापासर में चिंतामणी जैन मंदिर प्रन्यास से जुड़े एक मंदिर में तोडफोड़ कर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर प्रन्यास के मंत्री चंद्रसिंह पारख ने मंदिर के नापासर थाने में मंदिर की देखभाल करने वाले के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया है। पारख ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं मे चिन्तामणी जैन मन्दिर प्रन्यास में मन्त्री पद पर हूं,हमारे प्रन्यास में काफी जैन मन्दिर है। जिसमे नापासर में स्थित पार्शवनाथ जैन मन्दीर सन्वत 1737 से स्थापित है। जिसकी देखभाल के लिये सूरज मल स्वामी को रख रखा था जिसकी मृत्यु के पश्चात उनका पुत्र सुशील कुमार स्वामी मंदिर की देखभाल कर रहा था,जिसने मंदिर की अवैध निर्माण कर के कब्जा कर लिया और तोड-फोड कर मंदिर का स्वरूप बिगाड़ दिया तथा गुरूओं के पगलिया, प्रतिमा,छत्र और थाली आरती व अन्य सामग्री चोरी कर ली । इससे जैन समाज में गहरा आक्रोश है। थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील कुमार स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।