
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 10 जून, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के इतिहास विषय के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार व्यास को टॉटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर के सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा इतिहास विषय मे पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. व्यास ने अपना शोध कार्य स्वतंत्रता पूर्व बीकानेर राज्य की भवन निर्माण परम्परा (सन् 1488 से 1947) विषय पर किया। डॉ. व्यास ने अपना शोध कार्य डॉ. नीलम जुनेजा के निर्देशन में किया।