breaking news
बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बोलरो की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देर रात शादी समारोह में शामिल होकर घर को लौटे रहे दो युवकों को लिटिल फ्लावर स्कूल के पास तेजगति से आ रही बोलरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चरकड़ा निवासी 27 वर्षीय मूलसिंह राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बोलरो चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक को नोखा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।