google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जॉब्सबीकानेरशिक्षा

महारानी स्कूल में आयोजित हुआ केरियर मेला

THE BIKANER NEWS. महारानी स्कूल में केरियर मेला आयोजित हुआlजिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि अति. जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. श्रीमान् सुनील बोड़ा.सीडीइओ महेंद्र कुमार शर्मा एवं संस्था प्रधान श्रीमती शारदा पहाड़िया मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

इस मेले में कैरियर काउंसलर श्री चन्द्रशेखर श्रीमाली एवं सी.ए. श्री मुदित कोठारी ने छात्राओं को विभिन्न संकायो में कैरियर की संभावनाओं को विस्तार से बताया । मेले में ब्यूटिशियन हेतु पूनम सोलंकी, आई.टी. व्यवसाय हेतु चित्रा तंवर, चिकित्सा एवं नर्सिग कैरियर हेतु परामर्श सुनीता चौधरी द्वारा तथा सरकारी सेवा में जाने संबंधी परामर्श श्री परेमंश्वर स्वामी द्वारा दिया गया मेले की समाप्ति पर संस्था प्रधान श्रीमती पहाड़िया द्वारा आने वाले एक्सपर्ट को धन्यवाद दिया गया

Back to top button