google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

ब्रजू भा द्वार पर बने नाले की समस्या क़े स्थाई समाधान हेतु विधायक व्यास को सौपा ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर – 14 सितंबर – लम्बे समय से नाले की समस्या से झूज रहे वार्ड 57,58,44 क़े वाशिंदो क़े अलावा यहां से आवागमन करने वाले नागरिकों की जवळन्त समस्या क़े स्थाई समाधान हेतु बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक प्रेमकुमार व्यास क़े नेतृत्व में आज बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगो ने बीकानेर पश्चिम क़े विधायक जेठानंद जी व्यास को ज्ञापन दिया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस अवसर पर विधायक महोदय से इस जवळन्त समस्या क़े स्थाई समाधान करने का ही आग्रह किया, साथ ही रघुनाथसर कुआ क़े पास एक भूमिगत नाले की सफाई, मरम्मत एवं रामदेव जी मंदिर, एम एम स्कुल क़े पास सड़क का लेवलकरण क़े साथ वर्षात क़े पानी की समस्या से एकत्रित पानी की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया, सभी समस्याओं का तुरंत स्थाई समाधान करने का विधायक महोदय ने भरोसा दिलाया, इस अवसर पर श्री व्यास क़े साथ रामकुमार पुरोहित (कोच साहब )गोपाल महाराज, बीकानेर सेवा योजना क़े उपाध्यक्ष सीमा पारीक, क़े सी ओझा, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, अर्जुन पांडिया, दीपकुमार व्यास, नरेश व्यास (लालजी ), हरगोपाल पुरोहित, आशाराम पुरोहित, मुकेश व्यास वासु व्यास उपस्थित थे l

Back to top button