breaking newsकोलकात्ता
ब्रेकिंगः हावड़ा में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या,भारी पुलिस बल तैनात

कोलकाता खबर:- हावड़ाः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि हावड़ा के शिबपुर बी गार्डन थाना क्षेत्र के गेट नंबर तीन के पास टोटो चलाने को लेकर विवाद हो रहा था। टोटो और चाय वाले के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई। इसी बीच झगड़े को खत्म करवाने पहुंचे पुजारी अबोध किशोर ओझा को भी वहां नहीं छोड़ा गया और उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल इलाके में गश्त कर रहा है।