google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

भगत सिंह जयन्ति समारोह में दिया नशा मुक्ति का सन्देश

THE BIKANER NEWS: बीकानेर:- आज 28/9/2023 को सांय 500 बजे स्थानीय
जवाहर पार्क में लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में
( भगत सिंह जयन्ति समारोह ) 2023
के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया क़ि आज के कार्यकार्य में युवाओं को नशा मुक्ति हेतू संदेश दिया गया तथा युवाओ को संकल्प दिलाया गया कि जीवन में नशे से दूर रहें। आज खेल शिक्षक रामप्रकास गोदारा ने बताया कि आज वास्तव में भगत सिंह के नक्से कदम पर चलकर देश के हित में कार्य करने की प्रबल आवश्यकता है ताकि देश में सुदर्द युवा और भगत सिंह जैसे लोग हो सके। आज वरिष्ठ चित्रकार मुकेश जोशी साँचीहार ने बताया कि पहले हमे स्वयं को नशा मुक्त होना पड़ता है फिर लोगो को आगे संदेश दिया जाता है चित्रकार मोना सरदार इडी ने बताया कि आगामी
दिनों में वार्ड स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा

Back to top button