breaking newsकोलकात्ताराजनीति
भाजपा नेता ने TMC सासंद पर लगाये धोखाधड़ी के आरोप

कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल TMC सासंद और अभिनेत्री नुसरत जहा पर करीब 24 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुवे भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ईडी को शिकायत दर्ज करवाई है।उन्होने दावा किया है की नुसरत की कम्पनी ने लोगो को फ्लैट देने का वादा कर कई लोगो से पैसे लिए है और फ्लैट नही दिए।भाजपा नेता ने ईडी को दस्तावेज भी सौपे है।इस मामले में नुसरत का कहना है कि अभी कुछ नही कहना चाहती।पहले वो अपने वकीलों से बातचीत करेगी उसके बाद ही कुछ कहेगी।