google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

भाजपा पुराना शहर मंडल ने मोहता चौक में एफ आई आर इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड कैंप का आयोजन किया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर भारतीय जनता पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम संयोजक मोहन सुराणा पश्चिम विधानसभा संयोजक गोकुल जोशी के नेतृत्व में पुराना शहर मंडल के स्थानीय मोहता चौक में एफ आई आर इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड कैंप का आयोजन पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य के अध्यक्षता में किया गया कैंप में पश्चिम विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के जनता से सैकड़ों फॉर्म भर कर जमा करवाएं । इस शिविर में जिला संयोजक मोहन सुराणा राजस्थान सरकार की की विफलता के बारे में बताया पश्चिम विधानसभा संयोजक गोकुल जोशी ने बताया राजस्थान सरकार में भ्रष्टाचार अत्याचार बलात्कार राजस्थान की जनता त्रस्त है उन से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस सरकार को हटाकर बीजेपी की सरकार लाने के लिए आहान किया जिसमें महेश व्यास अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री रमजान अबासी बीकानेर संभाग मीडिया संयोजक मुकेश आचार्य मंडल अध्यक्ष दिनेश महात्मा चंद्र प्रकाश गहलोत मुकेश ओझा पूर्व अध्यक्ष श्री लाल जोशी मोतीलाल हर्ष, महामंत्री अनिल हर्ष तरुण स्वामी श्यामसुंदर जोशी सुरेश मारू सुधा आचार्य सुषमा बिस्सा इंदिरा व्यास सुमन जोशी अरुण आचार्य कवि आचार्य केदार जी अग्रवाल रासबिहारी जोशी नरेंद्रनाथ पारीक नितिन हर्ष राहुल हर्ष जय नारायण व्यास सुमित भोजक संतोष पुरोहित दुलीचंद शर्मा जुगल व्यास सतू छंगाणी कमल व्यास प्रदीप टाक कैलाश जोशी मोती भारती राजा ओझा टी राज मारु व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button