
THE BIKANER NEWS:- भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार दोपहर बीएसएफ जवानों को पीले
पैकेट में बंद दो पिस्टल मिली हैं। दोनों पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा है। पिस्टल मिलने के बाद.बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। ये हथियार श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के गांव की रोही में मिले है।.अनूपगढ़ बीएसएफ हेडक्वार्टर के
अनुसार बीएसएफ की 23वीं.बटालियन की जी ब्रांच को सूचना.मिली थी कि गांव 18पी की रोही में अवैध हथियार हो सकते है। सूचना मिलने पर आज सुबह से ही सीमा में तलासी अभियान चलाया था इस सर्च अभियान के दौरान.दोपहर करीब 12:30 बजे घास- फूस में एक बंद पीला पैकेट मिला।.पैकेट खोलकर देखा तो उसमें दो पिस्टल मिलीं। दोनों पिस्टलों पर
है। मेड इन यूएसए लिखा हुआ.बीएसएफ जवानों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर
पहुंची। जहाँ से पिस्टल बरामद की गई है, वह अंतरराष्ट्रीय.सीमा से 2 किलोमीटर दूर स्थित.है। पिस्टल मिलने के बाद बीएसएफ के द्वारा सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। अधिकारी मामले की जांच में
जुट गए हैं।