भारत बन्द के तहत जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

THE BIKANER NEWS भारत मुक्ति मोर्चा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. वामन मेश्राम साहब के आह्वान पर भारत बन्द के तहत जैसलमेर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को मांग पत्र सौंपा l
धरना प्रदर्शन में भारत मुक्ति मोर्चा जिला जैसलमेर के संयोजक बरजांगराम परिहार के साथ राजस्थान शिवदानाराम राठौड़, भील समाज के जिलाध्यक्ष धाराराम भील , आदिवासी एकता परिषद जैसलमेर के जिला अध्यक्ष प्रेमाराम भील , अम्बेडकर ग्राम विकास समिति देवा के अध्यक्ष बजरंगाराम पंवार, बागाराम राठौड़,चेतूराम बामणिया ,बूढाराम मसूरडी,मालाराम मसूरडी,रासाराम मसूरडी, पूनमाराम राठौड़,धाराराम हड्डा,दीनाराम गाड़ी, कोजराज कोहली सहित कई लोग मौजूद रहे l
31 दिसम्बर 2024 को भारत बंद के तहत जैसलमेर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर निम्न मांगों के समर्थन में बंद किया गया।
1.ओ बी सी की जाति आधारित जनगणना न करने एवं ओ बी सी को संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी न देने के विरोध में।
2.चुनाव में EVM से हो रही धांधली के विरोध में बेलेट पेपर को लागू करने के समर्थन में।
3.अमित शाह द्वारा महामानव संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के विरोध में किए गए अपमानजनक बयान के विरोध में।
भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बेनर तले मां.बजरंगाराम परिहार संयोजक भारत मुक्ति मोर्चा,मा.मालाराम हड्डा संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा,मा.शिवदानाराम राठौड़ संयोजक राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा,मा.केशराराम बारुपाल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।