google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झट-पट

भूकम्प के झटकों से कांपा शहर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। संभाग के चूरु जिले के सादुलपुर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर को तीन बजकर 2 मिनट पर झटके महसूस किए गए। कुछ सैकण्ड के लिए घरों के दरवाजे व पलंग व पंखे हिलते नजर आए। इन झटकों से पहले तेज आवाज हुई तो लोगों ने यह समझा कि पास से कोई गाड़ी या ट्रैक्टर गुजरा होगा, या अन्य किसी वाहन की तेज आवाज होगी। लेकिन जब झटके महसूस किए तो लोग हड़बड़ा गए। रामबास मोहल्ले में छत पर बने कमरों में बैठे बच्चे अचानक छत पर आकर चिल्लाने लगे। कमरों में लगे पंखे भी अचानक हिलने लगे जिस पर लोग कमरों से बाहर आंगन की ओर भागे। गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। बुजुर्गों ने बताया कि भूकंप के झटके उन्होंने कई बार देखे हैं, लेकिन ऐसे तेज झटके पिछले 6-7 दशक में भी महसूस नहीं किए गए

Back to top button