
THE BIKANER NEWS स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा भ्रूण हत्या जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. अल्पना शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम, गोपेश्वर बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम, खेतेश्वर बस्ती में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम, नशा मुक्ति जागरूकता रैली रायसर में ,सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक का मंचन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.भारती सांखला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि आज दिनांक 24. 1.25 के सातवें दिवस पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से यह दर्शाया कि भ्रूण हत्या पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है। इस प्रथा की जड़े प्राचीन इतिहास में हमें इसे पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। हमें अपनी युवा महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकार का पूरी लगन से पालन करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों से सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभवों की जानकारी लेते हुए भ्रूण हत्या की रोकथाम के उपायों को बताते हुए बताया कि महिलाओं को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। निर्दयी कृत्य के लिए दोषी पाए जाने पर निश्चित रूप से दंडित किया जाना चाहिए ।यह कई सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देता है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने भी भ्रूण हत्या की रोकथाम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इसलिए “बेटी बचाओ और भविष्य सुरक्षित करो” जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। बेटी के बिना न वर्तमान, न अतीत, न भविष्य ।अतः सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।