google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking news

ATM गार्डो के साथ करोड़ो के घोटाले के आरोप में बैंक Md का पुतला जलाया,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:-बैंक के ATM
गार्डो ने विरोध प्रर्दशन करके SBI बैंक के MD का पुतला जलाकर विरोध किया और जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन सौंपा SBI ATM के कर्मचारियो ने SBI के अधिकारियो
और टाईगर4 इंडिया लिमिटेट (सिक्युरिटी एजेंसी के द्वारा करोड़ो के घोटाले की जाँच ED से करवाने की मांग की व उचित जांच करवाकर 531 के पृष्ठ अधिकारियो को बर्खास्त करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने की मांग की साथ ही सिक्योरटी कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने और कम्पनी के मालिक हिम्मतसिह झाला को गिरफ्तार करे की मांग की।ATM कर्मचारियों की बकाया सैलेरी बोनस, रिलीवर का पैसा PF सब भी मिले पर्दशन में मजदूर नेता सुनील बिश्नोई के नेतृत्व मे कलेक्टर को ज्ञापन दिया साथ मे बाबुलाल गोदारा, हड़मान चौधरी बुकमाराम मेघवाल, मदन जार, गणपतसिंह, शिव रेगर, जगडोरा आदि मौजूद रहे

Back to top button