google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

मंगलवार को व्यास पार्क मोतीमानस भवन सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे राहत शिविर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 5 जून। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 57 का शिविर जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क, वार्ड 58 का शिविर मोतीमानस भवन फसोलाई तलाई, नत्थूसर गेट के अंदर, वार्ड 48 का शिविर श्री गंगा सादुल आचार्य, संस्कृत कॉलेज, रानी बाजार तथा वार्ड 49 का शिविर चौपड़ा कटला स्थित जिला औद्योगिक केंद्र में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 27 का शिविर राज. गंगाजल मोहता उच्च प्राथमिक विद्यालय, खाजूवाला के वार्ड 15 का शिविर नगर पालिका में, देशनोक के वार्ड 16 का शिविर सामुदायिक भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 25 का शिविर वीर तेजा विश्राम‌गृह एवं वार्ड 26 का अंबेडकर स्कूल कर्मचारी कॉलोनी में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के रिड़मलसर पुरोहितान एवं खारा, लूणकरणसर के रामबाग एवं कपूरीसर, श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा एवं लिखमीसर उतरादा, कोलायत का हाड़ला भाटियान एवं झझू में, नोखा के मुकाम एवं सारुंडा, बज्जू के ग्रान्धी, पूगल के भूटो का कुआं, छत्तरगढ़ में, खाजूवाला के 2 केएलडी में शिविर आयोजित होंगे।

Back to top button